जू रोड पर छावनी परिषद ने लगाया टोल बूथ, सिर्फ जू शटल सेवा के वाहनों को रोकने का लगाया संचालक ने आरोप, नगर पालिका और छावनी परिषद के बीच हिस्सेदारी को लेकर जू शटल सेवा का संचालक हुआ परेशान

नैनीताल। छावनी परिषद नैनीताल ने जू रोड पर तेज बारिश के बीच टोल लेना शुरू कर दिया।
आज सिर्फ नगर पालिका की ओर से जू शटल वहानों को वेरियर लगाकर रोक दिए और उनसे टोल मांगा। जू शटल वहान के संचालक भुवन चंद जोशी को सूचना मिली की छावनी परिषद के कर्मचारियों ने वाहनों को रोक लिया है और टोल मांग रहे हैं। भुवन चंद जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपना पक्ष टोल अधिकारी और कर्मचारियों के बीच रखा लेकिन किसी ने भी उनका पक्ष नहीं सुना। भुवन चंद जोशी ने आरोप लगाया कि छावनी परिषद द्वारा नगर पालिका द्वारा संचालित जू शटल सेवा के वाहनों को रोक कर परेशान किया गया और किसी भी अन्य गाड़ी से टोल नहीं लिया गया।
ऐसे में नगर पालिका और छावनी परिषद के हिस्सेदारी के बीच जू शटल सेवा के ठेकेदार को फजीहत उठानी पड़ रही है। काफी देर तक वाहनों को रोकने पर तेज बारिश में गुसाए पर्यटक स्वयं वहान से उतरकर अपने गंतव्य को गए।