बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती सामाजिक कार्यकर्ता नन्दूलाल की जनहित संस्था ने कीआर्थिक मदद,

नैनीताल । जनहित संस्था की हुई बैठक में संस्था के सक्रिय सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता नन्दू लाल को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया । नन्दूलाल पिछले कई दिनों से अस्वस्थ हैं और बी डी पांडे अस्पताल में भर्ती हैं।

नन्दूलाल यहां बी डी पांडे अस्पताल में मरीजों की सहायता करते हैं और प्रायः वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एम एस दुग्ताल की ओ पी डी, में निःशुल्क सेवा देते हैं।
जनहित संस्था ने नन्दूलाल की अस्वस्थता को देखते हुए उन्हें 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद का निर्णय लिया। इस बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने की। बैठक में संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अशोक साह, महासचिव महेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सनवाल, दिव्या साह, रीता बिष्ट, भुवन कुमार, वकीलुद्दीन आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि जनहित संस्था ने पिछले माह राज्य आंदोलनकारी व पूर्व पालिका सभासद असीम बख़्श की भी आर्थिक मदद की थी।