17 September 2025

“अकल बड़ी या शेर” नाटक की प्रस्तुति के दौरान बाल कलाकारों ने सभी को किया मंत्र मुग्ध,नाटक में बंदर बोला भला हो डॉ दुग्ताल साहब का, हंसी के फूटे लोगों के गुबार

0


नैनीताल। युगमंच एवं शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक माह तक आयोजित बाल नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा “अकल बड़ी या शेर” नाटक की प्रस्तुति दी गई।

बाल नाटक में निर्देशक अनिल कुमार ने बच्चों को प्रशिक्षण देकर बच्चों ने आज अपनी मेहनत का प्रदर्शन सी आर एस टी इण्टर कॉलेज के जगदीश साह प्रेक्षागृह में “अकल बड़ी या शेर” नाटक का भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। नाटक के मंचन के दौरान शेर और बंदर की जुबानी हो रही थी उसमें जब शेर ने बंदर से कहा कि मुझे पिंजरे से खोल दो और तुम्हें नहीं खाऊंगा। इस पर बंदर ने शेर से बोला कि क्या पता मुझे खा दो जिस पर शेर ने कहा कि मुझे दिल की बीमारी है और डॉक्टर साहब ने मना किया है। यह सुनकर बंदर ने कहा कि भला हो डॉ दुग्ताल साहब का, बंदर ने दर्शकों को जमकर गुदगुदाया।
कार्यशाला निर्देशक अनिल कुमार के नेतृत्व में ललित मोहन थपलियाल द्वारा लिखित नाटक “अकल बड़ी या शेर” नाटक के गीत हेमंत बिष्ट ने लिखे जबकि मूल संगीत जगमोहन जोशी मंटू का है। संगीत प्रस्तुति निर्देशन में नवीन बेगाना सहित, प्रभात गंगोला, संजय कुमार एवं सहायक निर्देशक के रूप मे मनोज कुमार द्वारा योगदान दिया गया है।
कार्यशाला एवं नाटक के सफल आयोजन में जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, मनोज कुमार, मानी बंगारी, मदन मेहरा, कौशल साह, मिथिलेश पांडे, डॉo हिमांशु पांडे, रफत आलम, नीरज डालाकोटी, अदिति खुराना आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। कोरस में अवणिका जोशी ने सहयोग किया।
नाट्य प्रस्तुति के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्तराखण्ड प्रशाशनिक अकादमी नैनीताल के निदेशक भगवती प्रसाद पांडे , सी आर एस टी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक पद्म श्री अनूप साह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आलोक साह, प्रधानाचार्या दीपा बिष्ट, हरीश राणा, विनोद पांडे, जस्सी राम, मोहन चंद्र जोशी, गीता साह, घनश्याम लाल साह, राजीव लोचन साह, नीरज भट्ट, मंजूर हुसैन, कैलाश जोशी, गीता साह, मुन्नी बानौ, नितिन कार्की,दीपा पांडे, कंचन जोशी, दीपशिखा, नीता साह, कनिका रावत राणा, बीना रावत, प्रेम कपिल, डी के शर्मा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर बाल कलाकारों को प्रोत्साहित किया। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!