नैनीताल के मोहन को चौराहे पर सरस्वती रेस्टोरेंट का एक और नया प्रतिष्ठान कैफे ठंडी खुला, यहां पर मिलेगा आपके पसंद का ठंडा और गरम स्वादिष्ट पेय

नैनीताल। शहर का प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान
सरस्वती रेस्टोरेंट की एक और नई शाखा मोहन को चौराहे नैनीताल में ‘कैफ़े ठंडी बाय सरस्वती’ का पुष्पा उपाध्याय, अनिता कांडपाल, अनुकृति कांडपाल और तन्मय कांडपाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
कैफ़े ठंडी में ठंडी और गरम पेयों के साथ स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। कैफे मे गर्म कॉफ़ी (Hot Coffee), कैफ़ीचिनो,लाटे,अमेरिकानो, मोचा लाटे, एस्प्रेसो शॉट आदि उपलब्ध रहेंगी। उद्घाटन मौके पर
गिरिश कांडपाल, तरुण कांडपाल, गणेश कांडपाल, दीपा कांडपाल, निम्मी कांडपाल, पप्पू कांडपाल, मान्यता कांडपाल, देवेंद्र उपाध्याय, पुष्पा उपाध्याय, मयंक टंडन, किसन नेगी, मनोज जोशी, रुचिर साह, त्रिभुवन फर्त्याल, गोपाल सिंह बिष्ट, देवेंद्र जोशी और दीपा जोशी आदि उपस्थित रहे।