नैनीताल के ट्रेवर मेसी बने अध्यक्ष और मंजू पांडे बनी सचिव,नैनीताल के वरिष्ठ भाजपा नेता संजय साह ने दी बधाई

नैनीताल। हल्द्वानी के हीरानगर स्थित उप निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स दफ्तर के आदेशानुसार संस्था आनंद अपार्टमेंट आर. डब्लू. ए. चौहान पाटा पट्टी चोपड़ा जिला नैनीताल की कार्यकारिणी चुनी गई। जिसमें ट्रेवर मेसी को अध्यक्ष और मंजू पांडे को सचिव निर्वाचित किया गया। इसके अलावा प्रशांत पंत को उपाध्यक्ष तथा शंकरलाल आर्य को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि अजय कुमार रिख, सरोज मेसी, निखिल कुमार और शालिनी गुप्ता को सदस्य मनोनीत किया गया। ट्रेवर मेसी के अध्यक्ष बनने पर नैनीताल के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पालिका के पूर्व सभासद तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय साह ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।