नैनीताल में होगी भव्य रूप से रूद्र पूजा और सत्संग 13 जुलाई आज,

नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग
हैप्पीनेस वीमेन्स कलेक्टिव नैनीताल से जुड़ी रेशमा टंडन ने बताया कि रूद्र पूजा और सत्संग का भव्य आयोजन आज रविवार 13 जुलाई को सुबह 11 बजे से मल्लीताल गोवर्धन हाल में आयोजित किया जाएगा।
रेशमा टंडन ने बताया कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के निर्देशन में बंगलौर आश्रम से पधारे स्वामी जी एवं वेद पंडितों द्वारा पावन पवित्र रुद्रपूजा एवम डिम्पल जोशी जी द्वारा सत्संग आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से रुद्रपूजा की दिव्यता 🕉️अनुभव के लिए आप सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैन।