मां पाषाण देवी मंदिर में 10 जुलाई को होंगे विभिन्न अनुष्ठान कार्यक्रम, होगा सुंदरकांड का पाठ और बटेगा प्रसाद

नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में 10 जुलाई को पूर्णिमा के दिन विभिन्न अनुष्ठान कार्यक्रम होंगे।
मां पाषाण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि 10 जुलाई पूर्णिमा के दिन प्रातः काल गणेश पूजन, देवी पूजन तथा 11 बजे देवी हवन किया जाएगा। दोपहर 2:00 के बाद सुंदरकांड का पाठ के पश्चात आरती और अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अलावा पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि हर शनिवार को शाम 6:00 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि मंदिर में आयोजित होने वाले 10 जुलाई को विभिन्न अनुष्ठान कार्यक्रम में आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं।