31 August 2025

आरोप-टैक्सी चालक बोला-इतना मारेंगे मारते मारते कर देंगे गंजा,विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का रहा टैक्सी चालक के साथ विवाद, कोतवाली में दी तहरीर

0

नैनीताल। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हरिद्वार से विकास कुमार अपने अन्य साथी पदाधिकारियों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे। विकास कुमार ने तल्लीताल माल रोड से टैक्सी बाइक को मल्लीताल छोड़ने के लिए₹50 में बुक की। टैक्सी बाइक चालक दो सवारी बैठाकर मल्लीताल चौकी के पास दोनों सवारी को उतार दिया। उतारने के बाद विकास कुमार ने₹50 दिए तो वह झगड़ने लगा विवाद बढ़ने लगा तो बाद में दो सवारी के₹80 में तय हुआ जिस पर विकास कुमार ने 80 रुपए चालक मो.इरफान को ऑनलाइन दे दिए। तहरीर के अनुसार विकास कुमार ने बताया कि पैसे देने के बाद टैक्सी चालक के साथ और साथियों ने मिलकर पीछे से कमेंट किया और बोले कहां से आ जाते हैं यह लोग और इतना मारेंगे मारते मारते गंजा कर देंगे। गुस्से में विकास कुमार ने मोहम्मद इरफान की शिकायत पुलिस चौकी के समीप ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों से की जिस पर विकास कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ही डांट फटकार कर बोले की कहां से आ जाते हैं गमछा पहनकर हमें परेशान करने के लिए। इसके बाद विकास कुमार और साथियों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंप कर पुलिस अधिकारियों को सारा घटनाक्रम बताया। तहरीर में विवेक वर्मा, मानू, नरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, कुनाल बेदी समेत कई लोगों के हस्ताक्षर किए हुए थे।शिकायती पत्र को रिसीविंग करा कर सभी लोग वहां से चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!