घुटने दर्द से हैं परेशान तो लग रहा है 12 जुलाई को नैनीताल में हड्डी जांच शिविर,

नैनीताल। नगर के डीएसए मैदान में 12 जुलाई को हड्डी जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी पदाधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा है।
ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने बताया कि 12 जुलाई को सुबह10 बजे से 3 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में शहर के माने जाने अस्पतालों के हड्डी विशेषज्ञ मरीजों की जांच करेंगे। मुन्नी तिवारी ने शहर की समस्त जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर हड्डी रोग संबंधित शिविर में जांच करा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।