नैनीताल में हड्डी जांच शिविर में 107 मरीजों ने कराई हड्डी संबंधित बीमारियों की जांच, शिविर में पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल रही मौजूद

नैनीताल। अखिल भारतीय महिला परिषद (AIWC), नैनीताल शाखा द्वारा डी एस ए मैदान में हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। जाँच शिविर में सर्वप्रथम डॉक्टर एन एस रावत, चेयरमैन डॉ सरस्वती खेतवाल, संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, एससीएम मंजू कोटलिया आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जांच शिविर में लगभग 107 मरीजों का हड्डी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।





डॉक्टर दीपिका, डॉक्टर प्रमोद कुमार ओझा द्वारा कई मरीज़ों की फिजियोथेरेपी की गई ।डॉक्टर रावत ने हड्डी से संबंधित कई समस्याओं का समाधान करने के लिए कई उपाय बताए और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। कार्यक्रम में सचिव प्रीति शर्मा ,मंजू कोटलिया ,सावित्री सनवाल ,दया बिष्ट ,गीता पांडे ,प्रधानाचार्य तारा बोरा ,रेखा त्रिवेदी ,अमिता साह ,रेखा पंत ,ग़ज़ाला कमाल ,मीनू बुधलाकोटी, तारा बोरा ,नंदिनी पंत ,अमिता साह ,नीमा पांडे ,तारा राणा ,पार्वती मेहरा ,लीला बोरा ,वीरेंद्र बिष्ट ,आफरीन आदि सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया ।