किसी भी मुहिम की सफलता युवाओं के बिना संभव नहीं -आशासेंट मैरी कॉन्वेंट में छात्राओं और स्टाफ को किया जागरूक

नैनीताल।आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार चलाई जा रहे कैंसर जागरूकता अभियान के तहत नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट मैरी कॉन्वेंट में अध्यक्ष आशा शर्मा ने बालिकाओं और स्टाफ को एक मोटिवेशनल टॉक दी गई। जिसके अंतर्गत फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ पर्यावरण संबंधी जानकारी और जीवन में आने वाली कठिनाइयों से कैसे निकला जाए उसके लिए मार्ग दर्शन किया। सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा ने कहा कि बालिकाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें उन्होंने अध्यक्ष आशा शर्मा का स्वागत किया।




सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में सभी शिक्षिकाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित किए गए इस खास कार्यक्रम में उनको कैंसर से बचाव के साथ-साथ reuseable pads जो कि कपड़े के बने हुए होते हैं। जिनको दो साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं।इनके बारे में भी बालिकाओं को बताया गया। बच्चों को समाज के लिए कुछ करने के लिए मोटिवेट किया गया। बच्चों में और शिक्षिकाओं में उत्साह देखने के लायक था ।अध्यक्ष आशा शर्मा का कहना है कोई भी मुहिम युवाओं के बिना अधूरी है। क्योंकि बच्चे भावी पीढ़ी हैं उनको जागरूक करना बेहद जरूरी है । इस पीढ़ी को हमें जागरूकता के साथ साथ एक अच्छे समाज की नींव रखने के लिए भी प्रेरित करना बेहद जरूरी है।बच्चों ने आज पर्यावरण बचाने के लिए क्या वो क्या क्या कर सकते हैं उसके बारे में भी जाना। ब्रेस्ट कैंसर में स्वयं जांच करना भी बताया गया। बाजार की pads के दुष्प्रभाव के विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।बालिकाओं ने अपने हिस्से का योगदान देने का वादा किया ।आशा शर्मा ने प्रिंसिपल सिस्टम मंजूषा और स्टाफ का बच्चों का दिल से शुक्रिया अदा किया और अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों से अपील की। उनके साथ आशा फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर नीलू एल्हेंस और शगुन सलाल उनके साथ थी। आशा शर्मा का कहना है कि वह अपनी मकसद को युवाओं के साथ लेकर बढ़ाना चाहती हैं। किसी भी मुहिम की सफलता बिना युवाओं के संभव नहीं है आज कैंसर जैसी बीमारी भी बहुत छोटी उम्र में देखी जा रही है । इसलिए यह जागरूकता युवाओं के लिए बहुत जरूरी है। आज महिलाओं के स्वास्थ्य पर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण , महिला सशक्तिकरण, आदि पर अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा बालिकाओं को विस्तार से समझाया गया। अंत में सिस्टर मंजूषा द्वारा आशा फाउंडेशन का धन्यवाद किया गया।