हरिद्वार से नैनीताल पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत,नैनीताल में माल रोड स्थित शिव मंदिर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा 81 लीटर जल से आज सुबह करेंगे जलाभिषेक,

नैनीताल। सोमवार आज 14 जुलाई को बजरंग दल के कार्यकर्ता ( कावड़ यात्री) हरिद्वार से नैनीताल 81 लीटर जल लेकर पहुंचेंगे।
इस दौरान सभी शिव भक्तों और श्री राम सेवा दल और सभी हिंदूवादी संगठन ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अनुरोध है कि सभी भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कावड़ यात्रियों का स्वागत करें और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि
हरिद्वार से नैनीताल पहुंच रहे कावड़ यात्रियों का स्वागत करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता
81 लीटर जल से माल रोड स्थित क्वालिटी बोट स्टैंड शिव मंदिर में सुबह 11 बजे जल
अभिषेक करेंगे।
इसमें आदित्य चंद्रवंशी ,जतिन,रजत,गुन्नू,आकाश, वंशु , प्रिंस शामिल रहेंगे।