पंजाबी महासभा ने शमशान घाट पाइंस की क्षतिग्रस्त टीन शेड बदली

नैनीताल। पंजाबी महासभा द्वारा एक नेक पहल की गई। तल्लीताल स्थित पाइंस घाट में टीन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पंजाबी महासभा के के पदाधिकारियों को जब पता चला कि शमशान घाट पाइंस में टीन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है तो उन्होंने नयी टीने डालकर उसे नया बना दिया है।
पंजाबी महासभा नैनीताल के द्वारा इस कार्य में अध्यक्ष विक्रम सुयाल,सचिव प्रेम कुमार शर्मा, उपसचिव सुमित खन्ना ,धर्मेंद्र शर्मा तथा पवन कुमार , राजीव गुप्ता आदि शामिल रहे। पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने इस नेक पहल के लिए सभी पंजाबी महासभा के दाताओं का आभार जताया है।