नैनीताल के चिल्ड्रन पार्क के टूटे हैं झूले, पार्क की सुंदरता पर लग रहा है दाग, पार्क में बारिश का पानी हुआ जमा, पालिका अधिकारी बने मौन

नैनीताल। नगर का एकमात्र चिल्ड्रन पार्क हाल बेहाल है और अपनी सुंदरता पर दाग लग रहा है। इसमें लगे झूले टूट कर नीचे गिरे हुए हैं और गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है। बारिश के दिनों में जल भराव हो रहा है। पार्क में नगर पालिका द्वारा इसमें लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन पार्क का हाल बेहाल नजर आ रहा है। इस ओर पालिका अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दोनों गेटों पर ताला होने के बावजूद भी पर्यटक रेलिंग को फांदकर पार्क में घुस रहे हैं और गंदगी भी कर रहे हैं।
