30 July 2025

आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा बोली- बदलते परिवेश में अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरुरत,स्कूली छात्राओं को अच्छे और बुरे की पहचान होना बेहद जरुरी,

0

नैनीताल।आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार चली आ रही मुहिम के दौरान आज रामा मोंटेसरी स्कूल के बालिकाओं और शिक्षिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसमें अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा बालिकाओं और शिक्षिकाओं को स्वयं के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ अपने परिवार और समाज में जागरुकता लाने का प्रयास करें। रामा मोंटेसरी स्कूल की चेयर पर्सन नीलू एल्हेंस द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया ।वह हमेशा से ही अपने स्कूल के विद्यार्थियों को जागरुकता अभियान से छोड़कर रखने का प्रयास करती है। आज कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को समाज में फैली कुरीतियों और स्वास्थ संबंधी जानकारियां दी गई।

क्योंकि आशा शर्मा का मानना है कि यह बच्चों में सही विकास की पहली सीढी शिक्षा के साथ जागरूकता है। इस उम्र में उनको अच्छे और बुरे की पहचान होना बेहद जरुरी है ।इसलिए आज शिक्षिकाओं के साथ उनको कैंसर जैसी महामारी पर्यावरण संबंधी जानकारी और समाज में फैली बहुत सारी गलत अवधारणा जिनके प्रति सचेत रहना बेहद जरुरी है । बालिकाएं अपने घर में जाकर घर के प्रत्येक सदस्य को इन सब बातों से अवगत कराएं ।और अपनी माता बहनों को अपना ध्यान रखने के लिए बोले। आज आशा फाउंडेशन के द्वारा स्कूल की सभी शिक्षिकाओं में बालिकाओं को कपड़े से बनी हुई पैड्स जिनको reusable पैड्स जो बार-बार धोकर इस्तेमाल कर सकते हैं। वह दिए गए इनका इस्तेमाल लगभग 2 साल तक आसानी से हो सकता है ।इनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता।इनके इस्तेमाल से पर्यावरण की सुरक्षा में अपना सफल योगदान दिया जा सकता है। लगभग 60 छात्राओं और शिक्षिकाओं को पैड्स वितरित किया गया।फाउंडेशन के सदस्यों की तरफ से बताया गया कि यह मुहिम लगातार जारी है। और नैनीताल के लगभग सभी स्कूलों में बालिकाओं को यह पैड्स वितरित किए जा चुके हैं ।बाजार में मिलने वाले पैड को इस्तेमाल करके फेंकने से पर्यावरण को बहुत भारी नुकसान हो रहा है। इसीलिए आशा फाउंडेशन के द्वारा पिछले 5-6 वर्षों से लगातार बाजार के सैनिटरी पैड्स और बच्चों के लिए इस्तेमाल हो रहे डायपर्स को हटाने की मुहिम जारी है। और इनकी जगह कपड़े से बने रेउसाबल डायपर्स और पैड्स वितरित किए जाते हैं। जो की ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है ।आज पर्यावरण बचाने के लिए कितने ही उपाय किए जा रहे हैं ।फाउंडेशन की टीम का मानना है कि पर्यावरण में बढ़ते हुए प्रदूषण को बचाने के लिए हम सबको अपने-अपने तरीके से योगदान देकर एक सुंदर समाज की परिकल्पना का भागीदार बनना चाहिए। आज फाउंडेशन की टीम की तरफ से मुन्नी तिवारी, ईशा शाह ,नीलू एल्हेंस,शगुन सलाल आदि मौजूद थे। अंत में अध्यक्ष आशा शर्मा ने स्कूल प्रबंधन का और प्रिंसिपल हिमानी शाह और पूरे स्कूल के सभी शिक्षिकाओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह बहुत बड़ी पहल है और एक बहुत बड़ा विजन है ।कि बच्चों की नींव मजबूत पढ़ाई के साथ-साथ उसको आगे होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी जाए तो एक मजबूत समाज की परिकल्पना संभव है।नीलू एल्हंस ने सबका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!