रामा मोंटेसरी स्कूल की प्रबंधक नीलू एल्हेंस हुई रिलायंस पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित,

नैनीताल । नगर की समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी एवं वृक्षारोपण के प्रति अमूल योगदान देने वाली नैनीताल निवासी नीलू एल्हेंस को आज द हिमालयन किचन के सभागार में लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा लायंस प्रेसिडेंट पर्यावरण अवार्ड 2025 से सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप नीम करोली महाराज का फोटो फ्रेम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर सम्मान ग्रहण करते हुए नीलू एल्हेंस ने कहा इस प्रकार के सम्मान को ग्रहण करके हमें और बढ़ चढ़कर समाज सेवा के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है ।सम्मान समारोह में शोभा गुप्ता, नीलम मेहरोत्रा, नीलम डोगरा, सूची, कमलेश जेठी, रेखा कंसल ,किरण, रेनू, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने किया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।शोभा गुप्ता ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया ।