हरेला के मौके पर डॉक्टरों ने लगाए पौधे और लिया पर्यावरण को बचाने का संकल्प

नैनीताल। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज रुद्रपुर में हरेला के मौके पर
चेयरमैन डॉ के सी चंदोला, प्राचार्य डॉ अजय मैनेजर डॉ सागर तिवारी, डॉ सविता यादव, डॉ चौहान डॉ दीक्षित, डॉ नवीन, डॉ श्यामलाल, डॉ बेबी जोशी, डॉ परी, डॉ नेगी और अन्य इंट्रर्न डॉ लोग व स्टूडेंट ने पौधों की पूजा की गई और उसके बाद परिसर क्षेत्र में 20 पेड़ आम और 20 पेड़ लीची और 20 पेड़ चीकू और नीम का, पीपल का, करौंदे का, नीबूँ व अन्य पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।


