सभासद मनोज साह जगाती ने पालिका अध्यक्ष से अशोक पार्किंग पुनः पार्किंग के रूप में खोलने की मांग, पालिका की होगी आय में वृद्धि

नैनीताल। नगर पालिका परिषद के सभासद मनोज साह जगाती ने मल्लीताल स्थित अशोक पार्किंग में पुनः पार्किंग खोले जाने के सम्बन्ध में पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि
नगरपालिका परिषद नैनीताल के बगल में अशोक पार्किंग नाम से एक जगह है जो मेरे अयारपाटा वार्ड में आती है, और यहाँ पूर्व में वाहनों की पार्किंग थी जिससे नगरपालिका को आय भी प्राप्त हो रही थी। पूर्व में कुछ महिने पहले इस जगह पर मल्टी पार्किंग बनाने हेतु गडढे कर दिये गये। वर्तमान में सुनाई दे रहा है कि इस स्थान पर मल्टीपार्किंग नहीं बन पायेगी। सभासद मनोज साह जगाती ने पालिकाध्यक्ष से इन गड्ढों को भर कर पुनः इस स्थान पर पूर्व की भाँति पार्किंग सुचारु कर जिससे पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को वाहन पार्किंग की सुविधा मिल सके और नगरपालिका की आय में भी वृद्धि हो सके।