नैनीताल में हरेला महोत्सव की भव्य शोभायात्रा आज, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे नैनीताल क्लब में, तैयारी हुई पूर्ण

नैनीताल। दो दिवसीय लेक सिटी वेलफेयर क्लब का हरेला महोत्सव आज 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। आज शनिवार को 12 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में क्लब के सदस्य और स्कूली बच्चों तथा स्थानीय महिलाएं शामिल रहेंगी।

शोभा यात्रा गोवर्धन कीर्तन हाल से मल्लीताल बाजार होते हुए नैनीताल क्लब पहुंचेगी। शोभा यात्रा के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल करेंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी द्वारा होगी। लेकसिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा साह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है और संयोजक व सह संयोजकों के अलावा क्लब के समस्त सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आभा साह ने नगर की जनता से अनुरोध किया है कि दो दिवसीय हरेला महोत्सव कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।