31 August 2025

स्नो व्यू वार्ड के सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू पांडे खुद कूदे जंगल में, करी साफ सफाई, पालिकाध्यक्ष और ईओ ने भी उठाया कूड़ा, लोगों को किया जागरूक

0

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल की अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेत वाल ने सभी वार्डों में सफाई अभियान की तारीख फिक्स कर रखी है और उन्ही तारीखों पर वार्ड सभासदों और कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान किया जा रहा है।

इसी के तहत स्नो व्यू वार्ड के सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू पांडे के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल और अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा व कर्मचारियों ने सफाई अभियान किया। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक बनाना है। सफाई अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, अवर अभियंता विपिन चंद्र, तथा सफाई सुपरवाइजर त्रिलोचन टॉक के साथ सफाई विभाग की समस्त टीम वार्ड में उपस्थित रही। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गली, मुख्य सड़क, सार्वजनिक स्थल, एवं व्यस्त बाजार क्षेत्रों में सफाई की गई। इस दौरान नालियों की सफाई, कूड़ा उठान, झाडू कार्य और कचरा निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया गया।

दौरान पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि हमारा नैनीताल प्रकृति की अनुपम देन है इसकी स्वच्छता, सुंदरता और गरिमा को बनाए रखना हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी हैं।नगर पालिका परिषद नैनीताल प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से सफाई अभियान चला रही है। हमारा लक्ष्य केवल सफाई करवाना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना और उनमें अनुशासन का भाव विकसित करना भी है। मैं सभी नागरिकों से यह आवश्यक अपील करती हूं कि अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान के बाहर साफ़-सफाई रखें,कूड़ा सड़क और नाली में न डालें, और कचरा निर्धारित स्थान तथा कूड़ा वाहनों में ही दें। कहा कि यदि किसी स्थान पर गंदगी पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति या प्रतिष्ठान पर
चलानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा।

नैनीताल तभी स्वच्छ बन सकता है जब प्रशासन और नागरिक दोनों साथ मिलकर काम करें। आप सभी का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!