नीम करोली बाबा सेवा समिति नैनीताल के अध्यक्ष संजय साह की आग्रह पर कैलाश व्यू क्षेत्र में पालिका कर्मचारियों द्वारा चलाया सफाई अभियान, क्षेत्र को किया क्लीन

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में कैलाश व्यू आज शनिवार को पालिका के कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। नीम करोली बाबा सेवा समिति तल्लीताल के अध्यक्ष समाजसेवी एवं पूर्व सभासद व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय साह ने पालिका कर्मचारियों से कैलाश व्यू क्षेत्र के रास्ते में झाड़ियां और गंदगी को साफ करने के लिए आग्रह किया था। जिस पर आज कर्मचारियों ने क्षेत्र में पहुंचकर साफ सफाई अभियान चलाया। उन्होंने जीजीआईसी तक पूरी सड़क और गंदगी को साफ किया अब वह क्षेत्र पूरी तरह से क्लीन हो गया है। इस मौके पर सुपरवाइजर संजय सौदा, पर्यावरण मित्र सुदेश पवार, मनोज भारती, कुणाल पवार शामिल रहे।

