लेक सिटी वेलफेयर क्लब का पौधारोपण कार्यक्रम 27 जुलाई को, कार्यक्रम की जिम्मेदारी संयोजक खष्टी बिष्ट और सहसंयोजक नीलम गुप्ता को दी

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में तय हुआ कि 27 जुलाई को जोखिया स्थिति प्रणव रिजॉर्ट में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। पौधा रोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए खष्टी बिष्ट को संयोजक एवं नीलम गुप्ता को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम संयोजक खष्टी बिष्ट ने बताया 27 अगस्त को वृक्षारोपण का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या द्वारा किया जाएगा । उन्होंने बताया कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत किया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल होंगे। उन्होंने सभी लोगों से वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। क्लब की अध्यक्ष आभा साह ने प्रणव रिसोर्ट के संचालक राजकुमार गुप्ता का पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के आग्रह पर उनका आभार जताया है।
