वैलव्यू कंपाउंड में वन विभाग की टीम ने पकड़ा सांप,सांप हाथ में पकड़कर पूर्व सभासद संजय साह ने पुचकार किया प्यार और दुलार साथ में बोले बम बम भोले,

नैनीताल। बारिश के दिनों व सावन के महीने में जगह-जगह सांप दिखाई दे रहे हैं। वैलव्यू कंपाउंड क्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में एक सांप दिखाई दिया। सांप दिखने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग ने शीघ्र ही सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट निमेश दानू और अन्य टीम के सदस्यों को भेजा। वैलव्यू कंपाउंड क्षेत्र के निवासी समाजसेवी पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय साह ने वन विभाग की टीम के एक्सपर्ट निमेष दानू के साथ सांप पकड़ने में मदद में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद सांप पकड़ने में आ गया। क्षेत्र में सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोग वेसे ही सांप से डरते हैं वहीं संजय साह ने बिना डरे सांप को हाथ में पकड़ कर खूब निहारा और बोले बम बम भोले। इसके बाद निमेष दानू सांप को अपने साथ ले जाकर उसे जंगल में छोड़ दिया।