जीजीआईसी में आयोजित हुआ करियर काउंसलिंग,ईशा शाह ने छात्राओं को नए कोर्सों और जॉब की दी जानकारी

नैनीताल। नगर के जीजीआईसी में करियर काउंसलिंग आयोजित की गई। इसमें डायरेक्शन हब कंपनी की संचालिका ईशा शाह को आमंत्रित किया गया।
ईशा साह ने छात्राओं की करियर काउंसलिंग के दौरान एनई पी(NEP) की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने नए कोर्सों की जानकारी भी उपलब्ध कराई। इसमें साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज की नए कोर्स के बारे में छात्राओं से साझा कर जानकारी दी और साथ ही जॉब के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
