तेज बारिश में अपर माल रोड में भरा पानी और सीवर के गटर से ओवरफ्लो होकर बदबूदार पानी समाया नैनी झील में,

नैनीताल। शाम को तेज बारिश के चलते अपर माल रोड में सड़क में पानी भर गया और सीवर के गटर से पानी ओवरफ्लो होकर सीधे नैनी झील में समा गया। इस दौरान पर्यटक व स्थानीय लोगों अपर माल रोड से सीवर के पानी से आ रही दुर्गंध के बीच गुजरने को मजबूर होना पड़ा। मालरोड के सीवर लाइनों पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं लेकिन उसके बावजूद भी समस्या जो कि त्यों बनी रहती है और बारिश में सीवर का पानी नैनी झील में काफी मात्रा में चला जाता है।