खुर्पाताल के करन ने UGC NET की परीक्षा की उत्तीर्ण, पाइंस क्रेस्ट स्कूल के डायरेक्टर संतोष कुमार के हैं मित्र, दी बधाई

नैनीताल। खुर्पाताल निवासी ज्ञान प्रकाश के पुत्र करन कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा पॉलिटेक्निक साइंस से उत्तीर्ण की है। करन कुमार के परीक्षा उत्तीर्ण करने पर खुर्पाताल और और उनके मित्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। करन ने बताया कि 2023 -24 में पाइनक्रेस्ट स्कूल नैनीताल के डायरेक्टर संतोष कुमार के वह बचपन के मित्र हैं और साथ ही एक साथ उन्होंने स्कूल में काम किया है। संतोष कुमार ने करन कुमार की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है साथ ही स्कूल स्टाफ ने भी करन की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।