दीपांशु के नौ सेना अकादमी में चयन पर रामा मोंटेसरी स्कूल में खुशी का माहौल

नैनीताल। नैनीताल के युवा होनहार कैडेट दीपांशु जोशी का नौसेना अकादमी में चयन पर खुशी का माहौल है।
नैनीताल नगर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के युवा दीपांशु जोशी का चयन भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) झिमाला केरल में प्रशिक्षण के लिए हुआ है। दीपांशु जो मां नयना देवी मंदिर के पुजारी गणेश जोशी के पुत्र हैं 28 जुलाई को नियुक्ति पत्र के आधार पर प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दीपांशु को उनकी योग्यता के अनुसार भारतीय नौसेना की किसी भी शाखा में नियुक्त किया जाएगा। दीपांशु की प्रारंभिक शिक्षा रामा मॉन्टेसरी विद्यालय में हुई जहां से उन्होंने अपने भविष्य की नींव रखी। दीपांशु की इस उपलबधि से उनके विद्यालय में भी हर्ष का माहौल है। विद्यालय की प्रबंधक नीलू एल्हेन्स और पूरे स्कूल परिवार ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि दीपांशु की मेहनत, समर्पण और लगन आज सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गई है। नगरवासियों ने दीपांशु को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
