123वें श्री नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर मातृ शक्ति के साथ हुई बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा, पोस्टर का किया गया विमोचन, तल्ली मंगोली से लाया जाएगा कदली वृक्ष

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा भवन में श्री नंदा देवी महोत्सव के 123 वें वर्ष की तैयारियों को लेकर मातृ शक्ति के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि श्री नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन 28 अगस्त को अपराह्न 2 बजे से होगा तथा डोला भ्रमण 5 सितंबर को संपन्न होगा। इस वर्ष तल्ली मंगोली से कदली वृक्ष लाया जाएगा।



बैठक में विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मातृ शक्ति का संस्कृति अक्षुण्ण रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विधायक ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव को मुख्यमंत्री ने ए ग्रेड का मेला घोषित किया है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि मेला पूर्व की तरह भव्यता से होगा। इसके अलावा बैठक को पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,जीत सिंह आनंद ने भी संबोधित किया। वर्ष 2025 का श्री नंदा देवी महोत्सव का पोस्टर को मातृ शक्ति के साथ विधायक तथा नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा विमोचन किया गया।

इस दौरान बैठक में कार्यकर्ताओं को घर घर पहुंचाने के लिए कैलेंडर ,पोस्टर तथा झंडे वितरित किए गए।
बैठक शुरू होने से पूर्व कैलाश जोशी तथा रुद्राक्ष वर्मा ने श्री नंदा सुनंदा के भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर
गिरीश जोशी ,अशोक साह ,बिमल चौधरी ,विमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,राजेंद्र लाल साह ,धर्मेंद्र शर्मा ,दिनेश भट्ट ,आनंद बिष्ट ,मोहित लाल साह ,हरीश राणा , आशीष बजाज , डॉ रेखा साह ,सभासद पूरन बिष्ट, राकेश पवार, गजाला कमाल,भगवत रावत,अंकित चंद्रा,रमेश प्रसाद, काजल आर्या ,लता दफ़ौटी ,मुन्नी तिवारी ,सीमा साह ,मनोज साह, रेखा त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। बैठक कीअध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी एवं प्रो ललित तिवारी ने किया।