मल्लीताल में खुला लेक सिटी वेलफेयर क्लब का कार्यालय, क्लब अध्यक्ष ने रिबन काट कर किया उद्घाटन

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब का मल्लीताल स्थित बेल बीदर कंपाउंड में कार्यालय खुल गया है। इसका उद्घाटन क्लब की अध्यक्ष आभा साह ने विधिवत रूप से रिबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा क्लब अपने स्थापना वर्ष से कार्यालय की खोज कर रहा था जो आज पूरी हुई । उन्होंने कहा क्लब अपने 15 वर्ष पूरे कर चुका है और क्लब में 60 सक्रिय सदस्य हैं जिनकी मेहनत से क्लब सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्य कर रहा है। इसके अलावा क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहा है उन्होंने क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने उद्घाटन के अवसर पर मंगल गीत गए। इस दौरान सचिव कविता त्रिपाठी, विनीता पांडे, हेमा भट्ट, रानी शाह, रमा भट्ट, रमा तिवारी, ज्योति ढौंढियाल, मीनू बुधलाकोटी, गीता शाह, मंजू बिष्ट, अमिता शाह, दीपिका बिनवाल, सीमा सेठ, जया वर्मा, अनुराधा भट्ट, वंदना जोशी, भावना शाह , मधुमिता, तुसी शाह, संगीता श्रीवास्तव, आदि सदस्य उपस्थित थे।