21 October 2025

तल्लीताल बाजार की सभासद गीता उप्रेती ने कचहरी मार्ग में विभागीय अधिकारियों से कराया बेहतरीन काम,

0

नैनीताल। तल्लीताल बाज़ार वार्ड 15 क्षेत्र की सभासद गीता उप्रेती ने कचहरी जाने वाली सड़क में पूर्व में जो रास्ते में गड्ढे बने हुए थे वहां पूरी सड़क सही करवा दी है। उन्होंने बताया कि सड़क बनाते समय जो सीवर के चैंबर्स पत्थर से दबा दिए गए थे जिससे समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी और जगह-जगह पूरी रोड में तोड़ फोड़ हो रही थी। समस्या का समाधान करने के लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर सड़क पर बने चैंबर्स के ऊपर ढक्कन लगवाने को कहा था। जिससे समस्या का आसानी से समाधान हो जाएगा। बार बार फॉल्ट ढूंढने के लिए सड़क पर तोड़ फोड़ नहीं होगी। सभासद गीता उप्रेती ने बताया कि तल्लीताल नीरुज रेस्टोरेंट से कचहरी मार्ग के सभी चैंबर्स के ढक्कन उठवा दिए हैं । अब पानी और सीवर बहने की कोई समस्या नहीं बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!