नैनीताल में सीआर एसटी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दि नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट आज से हुआ शुरूनैंसी कन्वेंट ने सेंट जॉन्स को 2-0 से किया पराजित,

नैनीताल। सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दि नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज शुक्रवार को आगाज हो गया है । प्रतियोगिता के पहला मुकाबला नैंसी कॉन्वेंट ज्योलीकोट तथा सेंट जॉन्स स्कूल नैनीताल के मध्य खेल गया।
मुकाबले में नैंसी कॉन्वेंट ज्योलीकोट ने 2 के मुकाबले 0 से मैच जीता। नैंसी कॉन्वेंट के प्रवित ने दो गोल किए। रेफरी में नकुल बिष्ट ,अपूर्व तथा भास्कर रहे।

बता दें कि 1947 पर स्वतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक के खिलाड़ी जिनकी ऊंचाई 4 फीट 9 इंच से कम हो वो ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता का यह 77 वां वर्ष है। आयोजकों ने बताया कि कल शनिवार को हरमन माइनर भीमताल और दि विटी स्कूल भवाली के मध्य खेला जाएगा।