नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर में तीन दिवसीय आईपीएस सी विजुअल आर्ट्स फेस्ट 2025 का हुआ आरम्भ

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय, बिरला विद्या मंदिर में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय IPSC विजुअल आर्ट्स फेस्ट 2025 का प्रारंभ हुआ। इस वार्षिक कला महोत्सव में देश भर के 22 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी कला के अनूठे रंग बिखेरेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने इस फेस्ट के महत्व और विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन कला के विभिन्न रूपों को प्रोत्साहित करने और छात्रों के सृजनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में कुल आठ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, डूडलिंग, क्यूबिस्ट पोर्ट्रेट, कोलाज मेकिंग, आर्ट इंस्टालेशन, सेमीओ टेक्स्ट, प्लास्टर ऑफ पेरिस रिलीफ वर्क और आर्ट ड्रामा शामिल हैं। आज के दिन डूडलिंग, क्ले मॉडलिंग, क्यूबिस्ट पोर्ट्रेट और कार्टूनिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के सूत्रधार प्रणब मुखर्जी ने सभी उपस्थितों को संबोधित करते हुए फेस्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कला के महत्व पर विचार साझा किए और प्रतिभागियों के सवालों के विस्तार से जवाब दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव न केवल छात्रों को अपनी कला को समझने और विकसित करने का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक विविधता और सौहार्द्र को भी बढ़ावा देते हैं। प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने बताया कि फेस्ट का भव्य उद्घाटन समारोह आगामी 2 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।