नैनीताल के फुटवेयर की दुकान में पड़ा राज्य कर विभाग का छापा, व्यापारियों में हड़कंप

नैनीताल । नगर के मल्लीताल स्थित
बड़ा बाजार में फुटवेयर की दुकान में राज्य कर विभाग (जीएसटी) का छापा पड़ने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।साथ ही दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया।
शनिवार को मल्लीताल स्थित वशी फुटवियर की दुकान में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा और दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर भी निरस्त कर दिया है l
राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने बताया की वशी फुटवियर ने बीते दो वर्षों से जीएसटी टैक्स जमा नहीं किया है और ना ही रिटर्न फाईल की है l इसके साथ ही विभाग ने दुकान स्वामी को कई बार नोटिस देने के बावजूद नोटिस का कोई जवाब और स्वयं उपस्थित नहीं हुए हैं l विभाग ने छापे मारी के बाद शनिवार शाम 4 बजे तक का समय दुकान स्वामी को अपना पक्ष रखने को दिया है l इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी भी मौजूद रहे।