29 August 2025

नंदा देवी महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक में किया गया सुझावों पर मंथन,उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विमल चौधरी और नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट हुए सम्मानित

0

नैनीताल।श्री राम सेवक सभा में नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को नैनीताल के नागरिकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें नागरिकों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। साथ ही उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विमल चौधरी तथा नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट को सामाजिक कार्यों हेतु सभा की ओर से सम्मानित किया गया।

बैठक में विधायक सरिता आर्य ने कहा कि महोत्सव में मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाती है। उन्होंने सभा के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह देहरादून जाकर मुख्यमंत्री को आमंत्रित करेंगी और वह अवश्य नंदा देवी महोत्सव में पहुंचेंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि इस वर्ष सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा सभी दुकान वालों को कूड़ा एकत्र करने किए कट्टे दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि डोला भ्रमण के बाद नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी कूड़ा उठाकर उसका निस्तारण करेगी ।
इसके अलावा होटल एसोसिएशन नैनीताल द्वारा कूड़े को एकत्र करने के लिए झोले उपलब्ध कराएगी ।
यह भी तय हुआ कि सफाई के साथ साथ प्रसाद वितरण की विशेष व्यस्त रहेगी। सभा की ओर से महोत्सव प्रांगण में सुरक्षा के लिए सी सी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
नंदा देवी महोत्सव में यशपाल रावत अमरूद , तेजपत्ता चुरा के पौधे उपलब्ध कराएंगे। बैठक को जीत सिंह आनंद ,बहादुर सिंह बिष्ट ,अमरजीत सिंह , जगदीश लोहनी ,यशपाल रावत , ,विमल चौधरी ,दिग्विजय सिंह ,शैलेन्द्र मेलकानी , मंजू बिष्ट ,जगदीश लोहनी , प्रदीप जेठी, मनमोहन सिंह आदि ने भी अपने सुझाव और विचार रखे । बैठक के दौरान
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विमल चौधरी तथा नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट को सामाजिक कार्यों के लिए सभा की ओर से माता की चुन्नी तथा मां नंदा सुनंदा का चित्र भेंट कर
सम्मानित किया गया। बैठक में विमल चौधरी ,बिमल साह,राजेंद्र बिष्ट ,केदार सिंह राठौर ,खुशहाल सिंह कार्की ,एडवोकेट मनोज साह ,ललित साह ,देवेंद्र लाल साह ,राजेंद्र लाल सह ,दिनेश भट्ट ,हरीश राणा ,डॉ मनोज बिष्ट , मोहित लाल साह ,धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी और प्रोफेसर ललित तिवारी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!