मां पाषाण देवी मंदिर में 6 अगस्त को 100 लीटर दूध से होगा शिवजी का रुद्राभिषेक, साथ में होंगे विभिन्न अनुष्ठान

नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में सावन माह में 6 अगस्त को रुद्रा अभिषेक और सुंदरकांड का पाठ होगा।
मां पाषाण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से गणेश पूजन तथा 10 बजे रूद्रा अभिषेक पाठ होगा जिसमें शिवजी को 100 लीटर दूध से स्नान कराएंगे। इसके पश्चात 12 बजे से हवन तथा 1 बजे कन्या पूजन और 2 बजे से सुंदरकांड का पाठ आयोजित होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि इस धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करें