29 August 2025

भीमताल क्षेत्र में बंदरों का आतंक, समाजसेवी अखिलेश सेमवाल ने सौंपा डीएम को ज्ञापन,

0


नैनीताल। भीमताल में बढ़ते बंदरों के आतंक एवं उनसे निजात दिलाने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सेमवाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सेमवाल ने भीमताल क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती संख्या और उनके आतंक से लोग परेशान हैं।
कहा कि बंदरों के झुंड ने न केवल आम जनता के लिए असुविधाएँ उत्पन्न कर दी हैं, बल्कि हाल ही में पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल को भी बंदरों के हमले का सामना करना पड़ा है। इसके अतिरिक्त, बंदर फल, फूल, और पौधों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे स्थानीय कृषि और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा भी खतरे में है।
उन्होंने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
डीएम को दिए ज्ञापन में कहा की बंदरों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए चालू या नए नसबंदी (Sterilization) कार्यक्रम को शीघ्र प्रभावी बनाया जाए।
संवेदनशील इलाकों में सौर ऊर्जा आधारित विद्युत फेंसिंग (Electric Fencing) लगाकर बंदरों को किसानों और ग्रामीणों से दूर रखा जाए।
बंदरों का सुरक्षित पकड़कर अन्य उपयुक्त वन क्षेत्रों में ट्रांसलोकेशन किया जाए।
वन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस समस्या का दीर्घकालिक समाधान निकाला जाए।
आम जनता के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बंदरों से बचाव के उचित उपाय बताये जाएं।
मेरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में इस समस्या का शीघ्र समाधान संभव होगा और भीमताल पुनः एक सुरक्षित तथा सुचारु पर्यावरण का उदाहरण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!