मां पाषाण देवी मंदिर में 100 लीटर दूध से किया गया रुद्राभिषेक, खीर का बटां प्रसाद

नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में सावन माह में रुद्राभिषेक पाठ का आयोजन किया गया। इसमें शिवजी को 100 लीटर दूध से स्नान कराया गया। इसके बाद हवन और सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके पश्चात सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि रुद्राभिषेक के दौरान शिव जी को 100 लीटर दूध से स्नान कराया गया तत्पश्चात हवन और सुंदरकांड का पाठ भक्तजनों द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न कराने में आचार्य भगवती प्रसाद जोशी, नवीन तिवारी, अमित डाला कोटी, यजमान प्रकाश जोशी, गिरीश लाल शाह, राजू नारंग, पंकज भट्ट, धीरज भट्ट, प्रदीप कुमार, हेमंत खत्री, प्रकाश बिष्ट, भोपाल बिष्ट, प्रमोद सुयाल, राजेश मिश्रा, प्रदीप बिष्ट, नवीन चौधरी , गौरव, कमलेश लोहानी, दीपा जोशी , कविता, विनीता, मुन्नी भट्ट, सुमन शाह , आशा मनराल, पूजा नारंग आदि शामिल रहे। देर शाम भक्त जनों को मंदिर द्वारा खीर का प्रसाद भंडारे के रूप में वितरित किया गया।