जू रोड के गड्ढे दे रहे हैं मौत को दावत, चार महा पहले हुआ इस सड़क में डामरीकरण, समाजसेवी संध्या शर्मा ने जिला प्रशासन से निरीक्षण कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

नैनीताल। जू रोड व बिरला को जाने वाले मार्ग में सड़कों में गड्डे होने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी चार महा पूर्व सड़क में डामरीकरण किया गया था। डामरीकरण इतना खराब रहा की फिर भी सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं जिससे दो पहिया वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है। इधर नैनीताल की समाजसेवी संध्या शर्मा ने बताया कि जू रोड में गड्डे ही गड्ढे बनने से बरसात के दिनों में गड्ढो में पानी भर जाता है और वाहनों द्वारा तेज रफ्तार से गड्डो के ऊपर से वहान को ले जाते हैं और गंदा पानी लोगों के ऊपर चला जाता है। इसके अलावा दुर्घटना को ये गड्ढे दावत दे रहे हैं। संध्या शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चार महा में ही

जू रोड की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं और डामरीकरण निकलता जा रहा है। खराब डामरीकरण करने से सड़क का यह हाल हो गया है। जू रोड का निरीक्षण कर डामरीकरण के ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।