ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस से जुड़ी महिलाओं नेसैनिकों की कलाई में बांधी राखी

नैनीताल। ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को कैंट में सैनिकों को राखी बांधी ।
इस दौरान महिलाओं ने सैनिकों को तिलक लगाया और हाथ की कलाइयों में राखी बांधकर मुंह मीठा किया और उनके दीर्घायु की कामना की गई।


इस मौके पर दर्जा मंत्री शांति मेहरा, पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी, सुश्री रेखा त्रिवेदी, दया पन्त, मीनू बुधला कोटी आदि उपस्थित रहे।