सेंट जोसेफ ने 5 शून्य से जीता मैच, 10 अगस्त को लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल और लेक्स इंटरनेशनल के बीच होगा मुकाबला

नैनीताल। सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट में सेंट जोसेफ कॉलेज तथा बी एस एस बी ब्ल्यू के मध्य खेला गया । सेंट जोसेफ कॉलेज ने मैच को 5=0 से मुकाबला जीता । मध्यांतर तक सेंट जोसेफ की टीम 1=0 से आगे रही । सेंट जोसेफ के तरफ से आदित्य चौधरी ,वैदिक ,तथा आराध्य बरगली ने एक एक गोल तथा वैदिक विराट जोशी ने दो गोल किए। आज रेफरी प्रेम बिष्ट ,बृजेश ,अपूर्व रहे । आज शनिवार को रक्षा बंधन दिनांक 9 अगस्त को मैच स्थगित रहेंगे। रविवार 10 अगस्त को लेक्स इंटरनेशनल तथा लांगव्यू पब्लिक स्कूल के मध्य खेला जाएगा।