102वीं लैंडो लीग फुटबाल प्रतियोगिता आज से शुरू, खेल प्रेमियों में खुशी

नैनीताल। खेल प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है की पहले चर्चाएं हो रही थी की लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता इस बार होगी या नहीं होगी। लेकिन 102वीं लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता डीएसए मैदान में आज रविवार से शुरू हो रही है।
102वीं लैण्डो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका परिषद एवं दि नैनीताल जीमखाना एवं डीएसए नैनीताल द्वारा आज रविवार 10 अगस्त से किया जाएगा ।
102वीं लैण्डो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 5 बजे से मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल करेंगी ।