नैनी पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त और श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई धूमधाम के साथ, जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल में सजी झांकी हुए भजन कीर्तन

नैनीताल। नैनी पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर को गुब्बारों और तिरंगा झंडे से सजाया गया। स्कूल में प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने झंडारोहण किया। इससे पूर्व
स्कूल के बच्चों ने सुबह के वक्त हाथों में झंडा लेकर भारत माता की जय और 15 अगस्त अमर रहे के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूल परिसर में झांकी बनाई गई और भगवान श्री कृष्ण के भजन से स्कूल परिसर भक्ति में हो गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने सभी बच्चों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी और लड्डू वितरित किए।