30 August 2025

भूमि संरक्षण वन प्रभाग में 15 अगस्त पर किया गया झंडारोहण और कई कर्मचारी हुए सम्मानित

0

नैनीताल। नैनीताल स्थित भूमि संरक्षण वन प्रभाग के कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण हेमचंद्र गहतोड़ी द्वारा झंडारोहण किया गया तथा वन प्रभाग के अंतर्गत अच्छा और निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा अग्निकाल तथा वनारोपण में सहयोग करने वाले सरपंचों को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में में डीएफओ ने कर्मचारियों को अपने कार्यों के साथ-साथ दायित्वों का कुशल निर्वहन एवं निष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
सहायक लेखाकार ओम प्रकाश, वन दरोगा चंद्रशेखर जोशी, जीवन चंद्र कांडपाल, श्री गोविंद राम, श्रीमती कविता पांडे, श्रीमती रिचा मटियानी, निधि रावत एवं अब्दुल सोहेब द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही गई।
सम्मानित होने वाले कर्मचारी क्रमशः ओम प्रकाश, अब्दुल सोहेब, चंदन सिंह बिष्ट, बृजेश सागर सिंह, नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, मनीष पांडे, सुरेंद्र कुमार, हीरा सिंह, गोविंद राम, मदन मोहन, दयाल बुधनी, विनोद चंद्र, कपिल पेंट, सीमा तिवारी, शिवचरण सिंह, चंद्रशेखर जोशी, तेजराम, चंद्रशेखर, निधि रावत, लता रौतेला, रितिक दोसाद एवं जानकी नेगी वन क्षेत्राधिकारी चौगढ़ गिरधर सिंह नेगी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!