आशीर्वाद वूमेंस क्लब ने रामा माउंटेसरी स्कूल के बच्चों के साथ रौपे पौधे, बच्चों को बताया पौधरोपण का महत्व,

नैनीताल। नगर की प्रतिष्ठित आशीर्वाद वूमेंस क्लब के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वह्न करते हुए नगर के बारापत्थर के जंगल में पौधरोपण का आयोजन किया गया जिसमें रामा माउंटेसरी स्कूल के बच्चों ने भी भागीदारी निभायी, क्लब के द्वारा उतीस, बॉज, पुतली, खासु, बड, किल्मोड़ा, हिसालू, देवदार तथा अंगू आदि पौधों का रोपण किया गया।

इस दौरान क्लब के प्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों को पौधरोण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में विस्तार से समझाया गया तथा हर रोपित पौधे की उपयोगिता भी बतायी गयी। कहा गया कि वर्तमान परिवेश में पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना कितना आवश्यक है। कहा कि आप ही नौनिहाल कल के राष्ट्र के निर्माता हों। इस दौरान पौधरोपण में शोभा गुप्ता, गीता साह, रेखा कंसल, मोनिका शाह, रेखा त्रिवेदी, निधि कंसल, मानसी गर्ग, नीलू एल्हेंस, मीनू, निधि कंसल, वर्षांजली श्रीवास्तव तथा मंजू बिष्ट आदि शामिल रही।

