30 August 2025

सन्त नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम हुआ

0


पिथौरागढ़। सन्त नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर, पिथौरागढ़ में 23 अगस्त, 2025 को एक विशेष विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू देवी, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ ने शिरकत की।

श्रीमती मंजू देवी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, निःशुल्क कानूनी सहायता, और समाज के कमजोर वर्गों को न्याय प्राप्त करने के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विधिक सेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उनके वक्तव्य ने उपस्थित सभी को कानूनी जागरूकता के प्रति प्रेरित किया और सामाजिक न्याय की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता पंत ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विधिक सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को समाज में विधिक जागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रो. पंत ने इस तरह के आयोजनों को छात्रों के बौद्धिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. धारियल, डॉ. सुधीर, डॉ. रश्मि, डॉ. दिनेश, डॉ. शिखर, डॉ. अनुलहुदा, डॉ. विवेक, डॉ. सारिका, डॉ. मनोज, डॉ. रवींद्र, डॉ. कुंदन, डॉ. शुभम सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कर्मठ स्टाफ द्वारा सुचारू रूप से किया गया, और यह आयोजन विधिक जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!