29 August 2025

मंच में सम्मान मिलने पर बुजुर्गों के आंखों से खुशी के छलके आंसू ,13 बुजुर्गों को मिला सम्मान,शैली प्रतियोगिता में जय पालीवाल ने मारी बाजी,

0

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हमारी संस्कृति हमारी पहचान एवं हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 13 बुजुर्ग लोगों को अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मंच पर सम्मान मिलते ही बुजुर्गों के खुशी के यादगार पलों के दौरान आंखों से आंसू छलकने लगे।
केंट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता एवं भवाली के समाजसेवी दर्शन नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के 13 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया जिसमें महेश लाल शाह, डॉक्टर दिनेश अवस्थी, पान सिंह रौतेला, बिहारी लाल शाह, गोपाल सिंह बिष्ट, दुर्गा दास शाह, कामेश्वर प्रसाद काला, हरीश लाल शाह, श्याम सिंह बिष्ट, केपी शाह, घनश्याम सिंह बिष्ट, उमेश लाल शाह, रवैल सिंह आनंद को प्रतीक चिन्ह और शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सात नंबर टीम द्वारा बारह मासा की आकर्षक प्रस्तुति पेश की गई। वैष्णो देवी ग्रुप द्वारा कुमाऊं में होने वाले तीज त्योहार की आकर्षक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में शैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जया पालीवाल प्रथम, भावना रावत द्वितीय, वर्षा आर्या तृतीय रही। इसके अलावा ज्योति चौधरी, अंजलि बिष्ट, हेमा पालीवाल एवं ममता तिवारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजिस्टार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने कहा हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू करने के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पश्चिमी संस्कृति हमारे समाज पर हावी हो रही है इस प्रकार के कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी को तैयार करेगा। विधायक सरिता आर्या ने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा की लेक सिटी वेलफेयर क्लब साल भर नगर में कार्यक्रम कर एक मिसाल कायम कर रहा है और साल भर हमको होने वाले तीज त्योहार से रूबरू करा ता है ।

पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा कि लेक सिटी क्लब आने वाले समय में प्रदेश का अग्रणी क्लब होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रगति जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, दीपा पांडे ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष आभा शाह सचिव कविता त्रिपाठी, डॉ प्रगति जैन, गीता शाह, हेमा भट्ट, मंजू बिष्ट, रानी शाह, ज्योति ढौंढियाल, विनीता पांडे, रमा भट्ट, रमा तिवारी, खष्टी बिष्ट, कंचन जोशी, नीलम गुप्ता, सीमा सेठ, प्रे मा अधिकारी, सविता कुलौरा, दया कुंवर, नीरू शाह, मानसी गर्ग, तुसी शाह, मीनू बुधला कोटी, अमिता शाह, सरस्वती सिराला, भावना शाह, मधुमिता आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!