नंदा देवी मेले में लगने वाली दुकानों को आवंटित करने में ठेकेदार द्वारा तय धनराशि से अधिक वसूली जा रही है धनराशि, डीएम को नितिन जाटव ने दिया पत्र

नैनीताल । नन्दा देवी महोत्सव में दुकानों को निर्धारित दर से अधिक राशि में ठेकेदार द्वारा आवंटन करने के संदर्भ में नितिन जाटव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।
शेरवानी कंपाउंड निवासी नितिन जाटव ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा कि नंदा देवी महोत्सव में जो दुकानें आवंटित की जा रही है। नियम व शर्तो के विरुद्ध हैं और दुकानदारों से अधिकतम राशि ली जा रही है। जबकि टेंडर में सरकारी रेट-30 हजार से उपर नहीं है और अधिकतम सरकारी रेट 30 हजार है। ठेकेदार की मनमानी के चलते दुकानदारों से 45. 50 60 हजार रूपये तक लिये जा रहे है। नितिन जाटव ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में यह भी कहा कि दुकानों के नीलामी प्रक्रिया करनी है ठेकेदार द्वारा नीलामी न करके नक्शा बनाकर दुकानें बेची जा रही है। दुकानों के आवन आवंटित संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्धारित नियमों की अवहेलना की जा रही है जिससे छोटे छोटे दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है। नंदा देवी महोत्सव एक ऐतिहासिक मेला है ठेकेदार द्वारा मेले में मनमानी कर दुकानें बेची जा रही है। मेले में आ रहे बाहर से आए हुए व्यापारियों में गलत संदेश जा रहा है। जाटव ने उक्त ठेकेदार द्वारा अनियमताओं की जांच कर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है।