सांसद अजय भट्ट आज नैनीताल में,नैनीताल में नंदा सुनंदा महोत्सव का आज करेंगे विधिवत उद्घाटन,


नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव का गुरुवार (आज) को सांसद उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा क्षेत्र एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे।
सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता गोपाल रावत ने बताया कि सांसद अजय भट्ट का भ्रमण कार्यक्रम नैनीताल के विभिन्न जगहों पर होगा। कार्यक्रम इस प्रकार होगा आज सुबह 10:30 बजे नैनीताल क्लब में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 1:30 बजे नैनीताल क्लब से श्री राम सेवक सेवक सभा में नंदा देवी महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात 4:45 पर ओक पार्क स्थित स्वर्गीय गिरीश चंद्र उप्रेती के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद 5:30 बजे बच्ची नगर कटघरिया को रवाना होंगे।