समाजसेवी संध्या शर्मा वह है जो गरीबों के साथ हमेशा है खड़ी, पीड़ित आनंद राम के घर पहुंची, मदद का दिया आश्वासन

नैनीताल। बीते दिनों 14 अगस्त को हुई तेज बारिश में 7 नंबर क्षेत्र में आनंद राम का घर बारिश में टूट गया और उनके घर की सुरक्षा दीवार भी धवस्त हो गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी संध्या शर्मा पीड़ित परिवार के घर पहुंची और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया की वह हर संभव उनकी मदद करेंगी। उन्होंने पीड़ित परिवार से पूछा की किसी ने कोई मदद या मुआवजा दिया तो उनका जवाब मिला की प्रशासन की ओर से पटवारी जी ने ₹5000 रुपए की मदद की है। इसके अलावा ना तो कोई देखने आया और ना ही किसी ने कोई मदद की है। एक आप पहुंची है जो गरीब का हाल पूछने इसके अलावा कोई नहीं आया। समाजसेवी संध्या शर्मा ने बताया कि वह गरीब तपके के लोगों के साथ हर समय खड़ी है यदि कोई परेशानी होती है तो वह बेहिचक उनसे संपर्क कर सकता है।