नंदा देवी महोत्सव में दुकानें महंगी मिली फिर भी नहीं हुआ काम, दुकानदार बैठे रहे खाली,बारिश के चलते झूले हुए जाम, मेला स्थल पर हुआ जल भराव, विधायक सरिता आर्या ने किया निरीक्षण,

नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव में शुरू से ही ठेकेदार के ऊपर आरोप लग रहे हैं की मेले में टेंडर की शर्तों के अनुसार दुकान नहीं आवंटित की गई है बल्कि उनको अधिक रेटों पर दुकान दी गई है। ठेकेदार ने पालिका के नियमों को ताक में रखकर दुकानें बेची हैं। जिससे दुकानदार भी अपने सस्ते सामानों को भी दुगना रेट पर बेच रहे हैं और इन सब का बोझ जनता पर पड़ता दिखाई दे रहा है।




अष्टमी से ही बारिश शुरू होने लगी और बीच में रुक गई तो मेले में लोगों का आना-जाना लगा रहा। लेकिन सोमवार को सुबह से बारिश लगातार चलती रही जिससे फ्लैट्स मैदान में पानी भी भरा रहा और दुकानदार काफी परेशान दिखाई दिए।



इस दौरान क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या ने मेला परिसर में पहुंचकर जलभरा व की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि फ्लैट्स मैदान में पानी की कोई निकासी नहीं है जिससे पानी जगह-जगह भर गया है। ऐसे में मेला परिसर में दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान विधायक सरिता आर्या ने निरीक्षणक के दौरान महिला मोर्चा की टीम के साथ मेले में खरीदारी भी की। उनके साथ महिला मोर्चा की अध्यक्ष कविता गंगोला, ज्योति ढौंढियाल, नीतू जोशी, जीवंती भट्ट, मीरा बिष्ट आदि रहे। इधर बारिश के चलते सुबह से झूले भी जाम रहे है ।
…….